नैमित्तिक समाचार वाचक सह अनुवादक हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित
रायपुर। आकाशवाणी केन्द्र रायपुर के प्रादेशिक समाचार एकाशं में छत्तीसगढ़ी समाचार के लिए नैमित्तिक समाचार वाचक सह अनुवादक के पैनल का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए केन्द्र निदेशक, आकाशवाणी केन्द्र, रायपुर द्वारा इच्छुक लोंगों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन-पत्र 21 जनवरी तक डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर केन्द्र निदेशक, आकाशवाणी केन्द्र, सिविल लाइन्स, रायपुर के पते पर जमा किया जा सकता है।
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आकाशवाणी केन्द्र, सिविल लाइन्स, रायपुर से प्राप्त किया जा सकता है। केन्द्र निदेशक, आकाशवाणी केन्द्र, रायपुर के नाम से, सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 300/- रूपए और अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए रूपये 225/- रूपये का बैंक ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर करना जमा करना अनिवार्य है।
आवेदक को किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। छत्तीसगढ़ी बोली में प्रवीण होने के साथ ही आवाज प्रसारण योग्य होना चाहिए। उम्मीदवार के पास रेडिया अथवा टेलीविजन में पत्रकारिता का अनुभव और कम्प्यूटर में काम करने का बुनियादी ज्ञान वांछनीय है।