अविवादित नामांतरण-बंटवारा के प्रकरण ग्राम पंचायतों में ही निपटाएं

अविवादित नामांतरण-बंटवारा के प्रकरण ग्राम पंचायतों में ही निपटाएं

मुंगेली। कलेक्टर श्री डी. सिंह ने बुधवार को जिले के विकासखण्ड पथरिया के दूरस्थ ग्राम पंचायत भवन बासीन में सरपंच और पंचों की बैठक लेकर फौती, नामांतरण, राशन सामग्री, मिट्टी तेल, शाला में पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। पंच और ग्रामीणों ने बताया कि खाद्यान्न एवं मिट्टी तेल प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर ने फौती नामांतरण कार्य नहीं होने से हल्का पटवारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की तथा सरपंच और पटवारी को अविवादित नामांतरण, बंटवारा के प्रकरण पंचायत में अनिवार्यत: निपटाने निर्देश दिए। पंचायत सचिव श्री कृष्णादास मानिकपुरी के अनुपस्थित रहने पर उनका एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये।

कलेक्टर के पूछने पर उपसरपंच ने बताया कि गांव की जनसंख्या लगभग 1100 है। वर्तमान में सी.सी. रोड, आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा मनरेगा से नवीन तालाब निर्माण कार्य चल रहा है। अनियमित प्राथमिक शाला आने पर शिक्षक श्री नेतराम दिवाकर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने बासीन में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला और हाईस्कूल का निरीक्षण किया। उन्होने कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों से क्रमश: अंग्रेजी पढ़कर सुनाने बोला। लेकिन विद्यार्थी ठीक से नहीं पढ़ पाये। अच्छी पढ़ाई कराने शिक्षिका को निर्देश दिए गए। उन्होने कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों से साइन थीटा और टेन थीटा का सूत्र पूछा। छात्रा राजेश्वरी और छात्र मुकेश ने ब्लैक बोर्ड में सूत्र लिखकर बताया। एस.डी.एम. ने कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों से पाइथागोरस के सिद्धांत सूत्र पूछा। बच्चों ने सही जानकारी दी। कलेक्टर ने ठेलकी प्राथमिक शाला में कक्षा दूसरी के बच्चों से गणवेश, पाठ्य पुस्तक, पढ़ाई एवं मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली। विद्यार्थियों ने प्राप्त होने की जानकारी दी।

इस मौके पर एस.डी.एम. डॉ. आराध्या कमार, तहसीलदार श्री शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री अश्वनी कंवर, जनपद पंचायत सीईओ श्री कुमार सिंह, बासीन सरपंच श्रीमती सावित्री वर्मा, उपसरपंच श्री गौकरण ध्रुव सहित पंचगण एवं कर्मचारी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

00 कलेक्टर ने किया बासीन-ठेलकी में शालाओं का निरीक्षण

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.