कलेक्टर ने दी प्राकृतिक आपदा के 6 प्रकरणों में 24 लाख की स्वीकृती
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने प्राकृतिक आपदा के 6 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत कुल 24 लाख रूपये की स्वीकृित प्रदान की है। उन्होंने प्रत्येक प्रकरण के लिए 4 लाख रूपये की मान से राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसील मुख्यालय नवागढ़ के श्री धैर्य कुमार साहू की तालब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री संत कुमार साहू, तहसील बलौदा के ग्राम हेडसपुर के श्री शुभम् को सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री विष्णु कुमार, तहसील सक्ती के ग्राम दुरपा के श्री ईतवारी राम भैना के नहर के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमती सुभद्राबाई भैना के लिए क्रमश: चार-चार लाख रूपये की राशि की स्वीकृति दी है। इसी तरह तहसील पामगढ़ के ग्राम धरदेई के श्री रामजी केंवट के आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमती जामबाई एवं श्री हीराराम कंवर के तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री बिसाहू राम और श्री रमेश कुमार विश्वकर्मा के तालाब के पानी में डूबने पर मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमती मीराबाई के लिए क्रमश: चार-चार लाख रूपये की राशि की स्वीकृति दी है।