राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को, अधिकारी-कर्मचारी लेंगे शपथ
जांजगीर-चांपा। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुरूप जिले मे भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन प्रात: 11 बजे विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ लेगें। जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ अधिकारी-कर्मचारियो को शपथ दिलायेंगे।