मुख्यमंत्री श्री बघेल शामिल हुए स्वर्गीय चंदूलाल चन्द्राकर के जयंती समारोह में
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रात भिलाई नगर के सेक्टर-7 में आयोजित चंदूलाल चन्द्राकर जयंती एवं चन्द्रनाहू कुर्मी समाज के वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री चंदूलाल चन्द्राकर के छायाचित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर उनके छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में योगदान को याद किया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का अभिनंदन किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबके समर्थन, योगदान और मेहनत से सरकार बनाने में कामयाबी मिली है। यह जीत राज्य की आम जनता के साथ-साथ किसानों, मजदूरों, युवाओं की जीत है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार एहसास हो रहा है कि छत्तीसगढ़ का बेटा मुख्यमंत्री बना है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में कुर्मी समाज कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रहा है। यह समाज आगे भी राज्य के विकास में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन करता रहेगा। उन्होंने समाज के लोगों से राज्य के विकास में सक्रिय सहयोग मांगा। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री चंदूलाल चन्द्राकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा और धरोहर को संजोए रखते हुए विकसित राज्य निर्माण का उनका सपना था। उनके सपनों को सरकार संकल्पबद्धता के साथ पूरा करेगी।
प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुरखों के चिंतन को आगे बढ़ाना है। चन्द्रनाहू कुर्मी समाज की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने किसानों के हित में सरकार के ऐतिहासिक फैसलांे की जानकारी दी। उन्होंने कहा – राजिम पुन्नी मेला तथा राज्योत्सव में स्थानीय कलाकारों को अवसर देने का सरकार ने ऐतिहासिक फैसला किया है। इस अवसर पर समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।