मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केन्द्रों की तीन कार्यकर्ताओं के आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। श्री बघेल ने जशपुर जिले की श्रीमती प्रेमलता चक्रेश, दुर्ग जिले की श्रीमती मीना वर्मा और कोरबा जिले की श्रीमती पूनम बिंझवार को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि राज्य की इन तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यह उपलब्धि अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणादायक है। उल्लेखनीय है कि इन तीनों कार्यकर्ताओं को आज नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केन्द्र में आयोजित समारोह में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने इन पुरस्कारों से नवाजा। यह पुरस्कार उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार वितरण व्यवस्था, टीकाकरण, स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा और अन्य सेवाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए दिया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.