डॉ अनिल जैन होंगे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के नए अध्यक्ष
रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रायपुर शाखा की पुरानी टीम को भंग कर नई टीम गठित की गई है। नई टीम के अनुसार डॉ अनिल जैन को रायपुर शाखा का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, डॉ आशा जैन को महासचिव का पदभार दिया गया है। डॉ अनिल जैन नाक-कान गला रोग विशेषज्ञ हैं और डॉ आशा जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
डॉ महेश सिन्हा, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ संदीप दवे और डॉ ललित शाह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से आशा करते हैं कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मजबूत परंपरा को वह आगे बढ़ाएंगे।