विपक्ष की जवाबदारी बखूबी निभाऊंगा-कौशिक
रायुपर। भाजपा दफ्तर में चल रही लंबी खींचतान के बाद आखिर भाजपा ने अपने विधायक दल का नेता चुन ही लिया। विधायक दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष के लिए धरमलाल कौशिक के नाम पर मुहर लगी। सभी पार्टी नेता इस मौके पर मौजूद थे।
पार्टी द्वारा नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद मीडिया रूबरू होकर औपचारिक रूप से धरमलाल कौशिक के नाम की घोषणा की। इस दौरान धरमलाल कौशिक ने नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद मीडिया से कहा, मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे एक सजग प्रहरी के रूप में पूरा करुंगा। पार्टी की तरफ से लक्ष्य दिया गया है उस लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश करुंगा। उन्होंने कहा केंद्रीय नेतृत्व और संगठन के विश्वास पर हम खरे उतरेंगे सारे विधायक निरन्तर कार्य करेंगे।