जम्मू कश्मीर में सेना को कामयाबी, मुठभेड़ में किए तीन आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जंगलों में कम से कम दो आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर त्राल के पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया।
अधिकारी ने बताया कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि एक सैनिक घायल हो गया।’’
उन्होंने बताया कि आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। मारे गये आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और वह किस आतंकवादी संगठन से जुड़े थे इसकी जानकारी जुटायी जा रही है।