कुछ ही दिनों में दिल्ली में होगी अब तक की सबसे बड़ी बैठक
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के अभियान का आगाज 11-12 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक से हो जाएगा। यह अब तक की सबसे बड़ी राष्ट्रीय परिषद होगी, जिसमें देशभर से लगभग दस हजार प्रमुख कार्यकर्ता जुटेंगे। बैठक के समापन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन 2019 के लिए पार्टी का मुख्य चुनावी नारा भी देंगे।
यह पहला मौका है, जबकि भाजपा अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक को विस्तृत स्वरूप देने जा रही है। इसमें हर लोकसभा क्षेत्र के लगभग दस प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे। बैठक में सभी सांसदों, विधायकों, परिषद के सदस्यों, जिला अध्यक्षों व महामंत्रियों के साथ हर क्षेत्र के विस्तारकों को भी बुलाया गया है। यह खुला अधिवेशन होगा, जिसमें पार्टी अपने लोकसभा चुनाव के एजेंडे को रखेगी और सभी प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उसे अपने-अपने क्षेत्रों में लेकर जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार दो दिन चलने वाली इस इस बैठक में राजनीतिक व आर्थिक मुद्दों समेत तीन प्रमुख प्रस्तावों के साथ राम मंदिर पर भी पार्टी और सरकार का रुख स्पष्ट किया जाएगा। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के भाषण से शुरू होने वाली बैठक में पार्टी के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ एक दर्जन प्रमुख नेताओं के भाषण होंगे। बैठक के साथ राज्यवार संगठनात्मक बैठकें होंगी, जिनमें महामंत्री संगठन रामलाल मौजूद रहेंगे। कुछ बैठकों में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी रहेंगे।
समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सबसे अहम होगा। इसमें लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का एजेंडा होगा और चुनावी नारा भी। विपक्ष खासकर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करने के साथ केंद्र सरकार की अहम उपलब्धियों और कार्यक्रमों को भी रखा जाएगा। कांग्रेस और उसकी समर्थित सरकारों के साठ साल के कामकाज की तुलना भी रखी जाएगी और बताया जाएगा कि कितनी तेजी से विकास हुआ है। सबसे ज्यादा जोर भ्रष्टाचारमुक्त सरकार पर होगा। कांग्रेस की पिछली सरकारों के घोटाले-घपलों की तुलना करते हुए भाजपा अपनी बेदाग सरकार को जनता के सामने लेकर जाएगी।