जल्द लाया जा सकता है मुंबई हमले के आरोपी हेडली को भारत
नई दिल्ली। मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के आरोपी डेविड कोलमैन हेडली को अमेरिका से भारत लाने की तैयारी चल रही है। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि हेडली के प्रत्यर्पण के लिए सरकार जुटी हुई है। वीके सिंह ने कहा कि सरकार अमेरिकी एजेंसियों से प्रत्यर्पण को लेकर संपर्क में है। भारत और अमेरिका के बीच 1997 में हुई प्रत्यर्पण संधि के तहत हेडली को भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके साथ मुंबई हमले के अन्य आरोपियों के प्रत्यर्पण के लिए भी बातचीत जारी है। विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि 13 से 15 दिसंबर के बीच इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम हेडली के प्रत्यर्पण पर बातचीत के लिए अमेरिका गई थी। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी डेविड पर मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 10 देशों के 28 विदेशी नागरिक भी शामिल थे।
मुंबई हमले में शामिल होने के जुर्म में हेडली को अमेरिका में 35 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। उसे इस मामले में गवाह भी बनाया गया है। सिंह ने कहा कि अमेरिका ने अपने अंतरराष्ट्रीय साझीदारों के साथ मिलकर दोषियों की पहचान करने और उन्हें सजा दिलाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है।
विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि 6 सितंबर को भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता के दौरान पाकिस्तान से मुंबई, पठानकोट और उड़ी आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने को कहा था। हमले में शामिल कई पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान में ही ट्रायल चल रहा है। गौरतलब है कि भारत की ओर से इन आतंकियों के खिलाफ जल्द से जल्द फैसला सुनाए जाने की मांग की जाती रही है। हालांकि पाकिस्तान का रवैया इस मसले पर टालमटोल वाला रहा है।