विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन 5 जनवरी को
मुंगेली। खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुंगेली द्वारा विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन 5 जनवरी 2019 को किया गया है। मैराथन दौड़ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास से प्रारंभ होकर नवागढ़ रोड में तथा पुन: वापसी तक पूर्ण की जायेगी। पुरूषों हेतु 10 किमी तथा महिला हेतु 5 किमी दौड़ होगा। मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रथम महिला/पुरूष धावक को 1000 रूपये, द्वितीय को 500 रूपये, तृतीय को 300 रूपये, चतुर्थ को 200 रूपये एवं पंचम से दशम स्थान तक 100-100 रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इन धावकों को जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में शामिल जायेगा। अधिक जानकारी के लिये नोडल अधिकारी श्री केके अनंत या कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुंगेली कक्ष क्रमांक 241 कलेक्टोरेट कम्पोजिट बिल्डिंग मुंगेली में संपर्क कर सकते है।