नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु काउंसिलिंग चार जनवरी को
बालोद। एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु काउंसिलिंग 04 जनवरी 2019 को प्रात: 10 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद में की जाएगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालोद के प्राचार्य श्री अंशुल शुक्ला ने बताया कि नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु परियोजना क्षेत्र के कलस्टर ग्राम लिमोरा, देवीनवागॉव, दरबारी नवागॉव, भेडि़या नवागॉव, धौरांभाठा, मालगॉव, दर्री, पर्रेगुड़ा, मुल्लेगुड़ा, अमलीडीह, गोढऱी, बोढ़की, खैरवारी, परसदा, डेंगरापार, सेम्हरकोन्हा एवं साल्हेटोला के निवासी सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु काउंसिलिंग के लिए षैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताएॅ दसवीं उत्तीर्ण, निवास प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा श्रेणी के कार्डधारी और अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना अनिवार्य है।