जीवन निर्माण शिविर 4 और 5 को
रायपुर। दो दिवसीय जीवन निर्माण शिविर 4 और 5 जनवरी को सिविल लाइन स्थित वृंदावन सभागार में किया गया है। स्वामी विवेकानंद परिवाज्रक (निदेशक दर्शनयोग महाविद्यालय, आर्यवन, रोजड़, गुजरात) का मुख्य उद्बोधन होगा। संगीतमय भक्तिवंदन प्रस्तुत करेंगे योगेशदत्त आर्य (बिजनौर, यूपी)। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, वैदिक सत्संग और युवा भारत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उक्त शिविर दो सत्र में होगा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे व शाम को 5 से रात्रि 8.30 बजे तक। जिज्ञासु सदस्यों के लिए जीवन निर्माण से जुड़े विषयों पर सवाल-जबाव का सत्र भी इसमें शामिल हैं।