लोकसभा निर्वाचन हेतु लगेंगे 7 हजार 780 वाहन
जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा लोकसभा निर्वाचन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जांजगीर-चांपा जिले में 7 हजार 780 वाहनों की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ के निर्देशानुसार इन वाहनों के अधिग्रहण का कार्य यथाशीघ्र किया जाएगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान दलों के परिवहन हेतु 98 बड़ी बसें, 258 मिनी बस, 10 ट्रक, 10 पिकअप, 10 जीप, सुरक्षा बलों के परिवहन के लिए 10 बड़ी बसें, 20 मिनी बस, 40 ट्रक, 20 पिकअप, 80 जीप, 10 कार(बुलेरों, स्कार्पियों, सुमो, इनोवा), 18 अन्य वाहन, जोनल, सेक्टर और उड़नदस्ता दलों के लिए 180 कार (बुलेरों, स्कार्पियों, सुमो, इनोवा) वाहन की व्यवस्था की गई है। इसी तरह मतदान दलों, सुरक्षा बलों और जोनल सेक्टर अधिकारियों के लिए शासकीय अर्द्धशासकीय विभाागों से 81 वाहन, मतदान दलों, सुरक्षा बलों और जोनल सेक्टर अधिकारियों के लिए निजी संस्थाओं से 5 हजार 941 निजी वाहन की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों से 170 वाहनों की व्यवस्था भी की जा रही है।