4 जनवरी को अमेठी में होंगे राहुल-स्मृति, गरमा सकती है सियासत

4 जनवरी को अमेठी में होंगे राहुल-स्मृति, गरमा सकती है सियासत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी में चार जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने से राज्य की सियासत गरमा सकती है। भारतीय जनता पार्टी अमेठी को लेकर लगातार अपनी सक्रियता दिखा रही है। पिछले 15 दिनों में स्मृति का यह दूसरा दौरा है।

इससे पहले वे अमेठी को 77 करोड़ योजनाओं की सौगात दे चुकी हैं और उन्होंने यहां नवोदय विद्यालय में रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया था। अमेठी सांसद के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि राहुल चार जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे।

वे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर उतरकर सडक़ मार्ग से अमेठी पहुंचेंगे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अमेठी में राघवराम सेवा संस्थान द्वारा चार जनवरी को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बनाया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.