जेईई मेन के अभ्यर्थियों को राह दिखाएगा गूगल
रायपुर। ज्वाइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जास (जेईई) सात अप्रैल से शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय टेस्ट एजेंसी (एनटीए) के तत्वावधान में हो रही जेईई मेन की परीक्षा में प्रदेश से 12 हजार अभ्यर्थियों भाग लेंगे। परीक्षा के लिए एनटीए ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर परीक्षा केन्द्रों का लोकेटर भी जारी किया है, ताकि अभ्यर्थियों को केन्द्रों को खोजने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। मोबाइल के माध्यम से अभ्यर्थी परीक्षा के पहले ही अपना केन्द्र देख सकेंगे।
एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए लोकेटर जारी किया है। साथ ही फाइनल रैंकिंग भी जारी की जाएगी। लोकसभा के चुनाव को लेकर एनटीए ने जेईई मेन की परीक्षा में बदलाव किए। परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होनी थी, जिसे बदल कर सात से 12 अप्रैल किया। सभी तिथियों में अलग-अलग पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। सात अप्रैल को पेपर दो यानी आर्किटेक्ट, बी प्लानिंग की परीक्षा होगी। वहीं 08, 09, 10,11,12 को बीई और बीटेक के लिए परीक्षा ली जाएगी।
एनटीए ने सभी परीक्षा केन्द्रों को गूगल मैप से कनेक्ट कर दिया है। साथ ही देश-भर के सभी जेईई परीक्षा केन्द्रों को शामिल किया है। अभ्यर्थी जैसे ही अपने केन्द्र का चयन करेंगे वैसे ही गूगल उक्त स्थान पर ऑनलाइन मैप के माध्यम से ले जाएगा। साथ ही केन्द्र के आसपास की संबंधित जगहों को भी बता देगा। इससे अभ्यर्थियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।