स्कूटी के डिक्की में रखे एटीएम व रुपये पार
रायपुर। स्कूटी के डिक्की में रखे पर्स व नगदी रुपये, एटीएम कार्ड चोरी किये जाने की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्रनगर रायपुर निवासी नीलम मल्होत्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आकाशवाणी के सामने खड़ी एक्टीवा स्कूटी में रखी पर्स से नगदी 16 हजार 5 सौ रुपये व एटीएम कार्ड किसी चोर ने चोरी कर लिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।