मुख्यमंत्री को मिला आदिवासी समाज के नव निर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह के लिए आमंत्रण
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडन श्री बघेल को राजधानी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम साइंस कालेज परिसर में आगामी 6 जनवरी को आदिवासी समाज के नव निर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह एवं वार्षिक आम सभा के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक श्री एन.एस. मंडावी, अध्यक्ष आर.एन. धुव, महासचिव श्री मोहन कोमरे और कोषाध्यक्ष श्री एन.आर. चंद्रवंशी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।