स्काई वॉक निर्माण के दौरान ग्रीन नेट जाली लगाएं – महापौर
रायपुर। महापौर ने राजधानी में निर्माणाधीन स्काई वॉक के निर्माण में रात्रिकालीन कार्य किए जाने के बाद निर्माण सामग्री को संबंधित अनुबंधित एजेंसी की ओर से व्यवस्थित नहीं रख कार्यपालन अभियंता पर नाराजगी व्यक्त की। महापौर प्रमोद दुबे की नाराजगी के बाद तत्काल लोकनिर्माण विभाग के सेतू निर्माण संभाग रायपुर के कार्यपालन अभियंता ने रायपुर में स्काई वॉक का निर्माण कर रही अनुबंधित फर्म मेसर्स जीएस एक्सपे्रस को नोटिस जारी किया। उन्होंने निर्माण कार्य के बाद साफ-सफाई अनिवार्य रूप से करने और निर्माण कार्य के दौरान ग्रीन नेट जाली का उपयोग करने के निर्देश दिए है।