कलेक्टर ने किया ईव्हीएम मशीन की प्रथम जांच कार्य का निरीक्षण
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. सिंह ने शुक्रवार को शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए (मुंगेली क्षेत्र हेतु) ईव्हीएम मशीन की प्रथम जांच कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने हैदराबाद से आये इंजीनियरों से ईव्हीएम के संबंध में चर्चा की। इंजीनियरों द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए ईव्हीएम मशीन की प्रथम जांच कार्य शुरू कर दिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार परिसर स्थित वेयर हाऊस में ईव्हीएम मशीन की जांच कार्य हेतु सहयोग एवं देखरेख के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने, मुंगेली एसडीएम श्री अमित गुप्ता, तहसीलदार श्री अविनाश सिंह ठाकुर सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
00 इंजीनियरों द्वारा लोकसभा के लिये ईव्हीएम की प्रथम जांच शुरू