World Elephant Day: हाथी कब बनेगा साथी….? छत्तीसगढ़ में मानव हाथी संघर्ष रोकने के सारे प्रयास विफल, आंकड़े और तथ्य….

न्यूज़ डेस्क (Bns)। छत्तीसगढ़ में मानव-हाथी संघर्ष में वृद्धि हुई है, और चिंताजनक आंकड़े बताते हैं कि पिछले 11 वर्षों में हाथियों ने लगभग 600 लोगों को मार डाला है। इस वृद्धि का कारण प्रवासी हाथियों का इस क्षेत्र में स्थायी रूप से बस जाना है, जिसके कारण पिछले दो दशकों में उनकी संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एक सार्वजनिक तथ्य के मुताबिक लगभग 10 पहले पूरे छत्तीसगढ़ में केवल 150 हाथी थे, लेकिन अब इनकी संख्या ढाई गुना बढ़ चुकी है। https://x.com/sansad_tv/status/1822865125457752073 छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों की संख्या…