पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यपालिक कर्मचारी कल्याण संघ ने बताई बघेल को अपनी समस्याएं
रायपुर। छत्तीसगढ़ पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यपालिक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रथम सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों से अवगत कराया। इसमें नए कर्मचारी भर्ती,पदोन्नति, वेतनमान बढ़ाने, उपपंजीयक, पंजीयक को राजपत्रिक अधिकारी का दर्जा, पेग्रेट बढ़ाने और कार्यालय नहीं वहां कार्यालय खोलने आदि था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग के सचिव सुबोध सिंह इस संबंध में निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर जल्दी निराकरण करें। बता दें विभाग ने पिछले वर्ष 1200 करोड़ का राजस्व सरकार के खजाने में दिया था। कार्यक्रम में श्रम व् पंजीयक विभाग के सचिव सुबोध सिंह,महापौर प्रमोद दुबे, संघ के अध्यक्ष योगेश शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।