गुरू बालदास ने अपने बेटे के लिए मांगा लोकसभा की टिकट
रायपुर। सतनामी समाज के गुरू बालदास अपने बेटे गुरू खुशवंत को लोकसभा चुनाव लड़ा सकते हैं। उन्होने जांजगीर सुरक्षित सीट से टिकट की मांग की है। बालदास ने पार्टी नेताओं से मुलाकात की है। चुनाव के ठीक पहले बालदास ने अपने बेटे व समर्थकों सहित पार्टी से जुड़े थे। चुनाव में इसका फायदा भी पार्टी को मिला।
विधानसभा चुनाव तो बालदास नहीं लड़े और ना ही अपने बटे के लिए टिकट मांगी, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने टिकट की दावेदारी की है। उन्होंने कहा कि जांजगीर ही सुरक्षित सीट है, वहीं से चुनाव लड़ना चाहते हैं, मैं अपने लिये नहीं, बल्कि अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहा हूं, हमे सिर्फ सतनामी समाज का ही नहीं, बल्कि हर समाज का समर्थन मिलेगा। लोकसभा में छत्तीसगढ़ में 11 सीटें हैं, जिसमें मौजूदा वक्त में 10 सीटें भाजपा के पास है, जबकि कांग्रेस सिर्फ दुर्ग की एक सीट पर काबिज हुई थी।