मतदाता जागरूकता के लिए छत्तीसगढ़ के दो मीडिया संस्थानों को राष्ट्रीय पुरस्कार

मतदाता जागरूकता के लिए छत्तीसगढ़ के दो मीडिया संस्थानों को राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर। विधानसभा निर्वाचन के दौरान मीडिया के जरिए मतदाताओं को जागरूक और शिक्षित करने हेतु उत्कृष्ट अभियान संचालित करने के लिए छत्तीसगढ़ के दो मीडिया संस्थानों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है। दैनिक नईदुनिया समाचार पत्र के छत्तीसगढ़ (रायपुर) संस्करण को प्रिंट मीडिया श्रेणी में और आईबीसी-24 समाचार चैैनल को टेलीविजन (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने दोनों मीडिया संस्थानों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चार वर्गों में से दो पर छत्तीसगढ़ के संस्थानों का चयन इन मीडिया संस्थानों के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव का विषय है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दोनों मीडिया संस्थानों को आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इन राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए देशभर के मीडिया संस्थानों से चार श्रेणियों प्रिंट मीडिया, रेडियो, टेलीविजन और ऑनलाइन (वेब) मीडिया के लिए प्रविष्टियां मंगायी थी। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में हुए विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को शिक्षित व जागरूक करने तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने मीडिया संस्थानों द्वारा संचालित अभियान के मूल्यांकन के बाद चारों श्रेणियों में एक-एक मीडिया संस्थान का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है। मतदाता जागरूकता अभियान की गुणवत्ता, कवरेज की व्यापकता व विस्तार तथा लोगों में अभियान के प्रभाव जैसे मानकों पर उत्कृष्टता के साथ खरे उतरने वाली मीडिया संस्थानों को इन पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया है।

00 25 जनवरी को नई दिल्ली में किया जाएगा पुरस्कृत

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.