आबकारी मंत्री लखमा ने अंगारमोती माता के दर्शन कर मांगी प्रदेशवासियों की खुशहाली की दुआ
रायपुर। प्रदेश के वाणिज्यकर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज सुबह धमतरी के गंगरेल स्थित मां अंगारमोती मंदिर पहुंचकर देवी के दर्शन किए तथा प्रदेश की जनता की खुशहाली व समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।
वाणिज्यिक कर मंत्री श्री लखमा आज रायपुर से प्रस्थान कर सुबह सपरिवार अंगारमोती माता के मंदिर परिसर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिसर का भ्रमण कर मंदिर के इतिहास से जुड़ी जानकारी ली। इसके उपरांत अंगारमोती मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भेंट कर उनकी विभिन्न मांगों पर सकारात्मक चर्चा की। तदुपरांत उन्होंने पर्यटन बोर्ड द्वारा तैयार किए गए वुडन हट और वॉटर स्पोर्ट्स का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।