विभिन्न व्यवसायों में युवाओं को मिलेगा नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण
रायपुर। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास व मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण रायपुर के धरमपुरा रोड जोरा स्थित जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी और खम्हारडीह शंकरनगर स्थित लाईवलीहुड कॉलेज रायपुर में प्रदान किया जाएगा।
जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज सोसायटी के सहायक परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कौशल विकास एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत वीडियोग्राफी, ड्राईवर कम मेकेनिक, रिटेल सेल्स एक्सिक्यूटिव, लैब टेक्निशियन, बीपीओ नॉनवाइस, सिक्योरिटी गार्ड, फैशन डिजाईन, टेलीकॉलर, इंडियन कुकिंग व बेकिंग, बांस हस्तशिल्प, जी.एस.टी. अकाउंटिंग टैली, लाईफ इंश्योरेंस एजेंट, म्युचलफण्ड एजेंट, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन व इलेक्ट्रॉनिक्स, जनरल मेसन इत्यादि कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाना है। जोकि पूर्णत नि:शुल्क प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास है। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। प्रवेश हेतु आवेदन फार्म कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज, धरमपुरा रोड जोरा, रायपुर से प्राप्त किए जा सकते है।