युवा कैरियर निर्माण योजनांतर्गत आवेदन 31 तक आंमत्रित
गरियाबंद। युवा कैरियर निर्माण योजनांतर्गत परीक्षा पूर्व बिलासपुर में बैंकिंग भर्ती बोर्ड-कर्मचारी चयन आयोग, छत्तीसगढ़ व्यापम, अन्य विभाग एवं निकाय के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक वर्षीय नि:शुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण (कोंचिंग) अनुबंधित निजी कोंचिंग संस्था के माध्यम से प्रदान किया जावेगा। गरियाबंद जिले के इच्छुक आवश्यक अर्हता एवं पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा कार्यालयीन दिवस- अवधि में स्व: उपस्थित होकर कार्यालय सहायक गरियाबंद में जमा कर सकते है। योजनांतर्गत कोंचिंग हेतु अभ्यर्थियों का चयन बिलासपुर मुख्यालय में 10 फरवरी को आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जावेगा।