मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री आज कोरबा प्रवास पर
जांजगीर-चांपा। मध्य प्रदेश के खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल (गुड्डा भैया ) शुक्रवार, 18 जनवरी को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री जायसवाल यहां कलचुरी जायसवाल समाज के भवन का लोकार्पण एवं एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं ।
खनिज संसाधन मंत्री के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप जायसवाल प्रात: बिलासपुर में उतर कर सड़क मार्ग से होते हुए कोरबा पहुंचेंगे। यहां दोपहर में मिशन रोड में जायसवाल समाज के नवनिर्मित भव्य भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद व जायसवाल समाज के संरक्षक डॉ. बंशीलाल महतो से सौजन्य भेंट करेंगे। इसके उपरांत रात्रि में आशीर्वाद प्वाइंट भवन में पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णालाल जायसवाल (गुरुजी) के पौत्र व सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल के भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होंगे। कोरबा में रात्रि विश्राम पश्चात 19 जनवरी को प्रात: 10:45 बजे चांपा स्टेशन से अहमदाबाद एक्सप्रेस के जरिये गोंदिया के लिए रवाना होंगे।