11 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने तय किए प्रभारियों के नाम

11 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने तय किए प्रभारियों के नाम

रायपुर। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी बनाए हैं। जो चुनाव के उद्देश्य से लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों को बताएंगे साथ ही कार्यकर्ताओं का भी मार्गदर्शन करेंगे। चुनाव के सभी कार्यक्रम इन्ही के माध्यम से किए जाएंगे।

रायगढ़ लोकसभा- प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी प्रभारी कृष्ण कुमार राय संयोजक, रायपुर लोकसभा- प्रभारी अशोक शर्मा प्रभारी और बृजमोहन अग्रवाल संयोजक, राजनांदगांव लोकसभा – प्रभारी राजेश मुणत,मधुसूदन यादव को संयोजक, दुर्ग लोकसभा – प्रभारी संतोष पांडे,संयोजक प्रहलाद रजक, महासंमुद लोकसभा – प्रभारी अशोक बजाज ,अजय चंद्राकर संयोजक, कांकेर लोकसभा – प्रभारी खुबचंद पारख ,विक्रम उसेंड़ी संयोजक, बस्तर लोकसभा प्रभारी सुनील सोनी , संयोजक केदार कश्यप,कोरबा लोकसभा- शिवरतन शर्मा प्रभारी संयोजक लखनलाल देवांगन,सरगुजा लोकसभा – रामप्रताप सिंह प्रभारी, संयोजक भीम सिंह अग्रवाल,अनुराग सिंहदेव तथा बिलासपुर लोकसभा- नारायण चंदेल प्रभारी और संयोजक अमर अग्रवाल होंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.