मुख्यमंत्री आज करेंगे आठवीं इंडियन हार्टीकल्चर कांग्रेस का शुभारंभ
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में हार्टीकल्चर सोसायटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली के द्वारा आयोजित आठवीं इंडियन हार्टीकल्चर कांग्रेस 2019 का शुभारंभ करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय रायपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया है।
आठवीं इंडियन हार्टीकल्चर कांग्रेस 2019 के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे करेंगे। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि होंगे। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार कुजूर, अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.डी.पी. राव और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।