निधन समाचार – रामबिसाल शर्मा
रायपुर। भाटापारा निवासी श्री रामबिसाल शर्मा (मुंगेलीवाले) 86 वर्ष, का मंगलवार 15 जनवरी को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार भाटापारा में किया गया। वे हरिहर प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र शर्मा (गुड्डू) के पिता व श्रीमती किरण शर्मा के ससुर थे।