जुआ खेलते अपचारी बालक सहित 4 गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सारखी में पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेलते अपचारी बालक सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी 70620 सहित ताशपत्ती, 4 नग मोबाईल और 7 नग मोटरसाइकिल जब्त किया है।
अभनपुर पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि ग्राम सारखी के कोलार खार में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिससे पुलिस ने दबिश दी तो बाकी लोग तो वहाँ से भाग निकले। वही पुलिस ने मौके पर से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे आरोपी कुलेश्वर भाले, हृदय सिन्हा, संतोष डहरे एवं 01 अपचारी बालक है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी 70620 सहित ताशपत्ती, 4 नग मोबाईल और 7 नग मोटरसाइकिल जब्त किया है। वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।