गणित और अंग्रेजी मेला में बस्तर के हजारों बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जगदलपुर। बस्तर के बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को ढूंढने और उन्हें निखारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत दो दिवसीय गणित और अंग्रेजी मेला का आयोजन किया गया। 114 स्थानों में आयोजित इस मेला में 128 संकुलों के 638 माध्यमिक शालाओं के 35 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।
बच्चों की हिचक को दूर करने और उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्षन का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित इस मेला का विद्यार्थियों ने भरपूर लाभ उठाया। गणित मेला में नवोदय और नेशनल अचिवमेंट सर्वे पर आधारित प्रश्नोत्तरी, स्पीड मेथ्स तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में एनकाउंटर राउंड जैसे मजेदार राउंड रखे गए, जिसमें प्रतिभागी एक-दूसरे से सवाल करते दिखे। इसी तरह अंग्रेजी मेला में मेमोरी गेम, शब्द खोजो, ड्रामा, पोयम विथ एक्षन, पंक्चुअलिटी आदि गतिविधियां आयोजित की गईं। इस आयोजन में कोलेंग जैसे दूर-दराज के क्षेत्र सहित पूरे बस्तर जिले के बच्चे उत्साह के साथ शामिल हुए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया।
उल्लेखनीय है कि बस्तर के बच्चों में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के प्रति रुचि जगाने के लिए विगत तीन वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में मेला का आयोजन भी किया जा रहा है, जहां अलग-अलग स्कूलों के बच्चे एक साथ मिलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करने के साथ ही दूसरे विद्यालय के बच्चों की प्रतिभाओं को भी देखते हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि जनवरी 2017 में आयोजित विज्ञान मेला के लिए बस्तर जिला लिम्का बुक में भी रिकार्ड दर्ज कर चुका है।