जो दायित्व मिला उसे ईमानदारी से निभायेंगे – डा.रमन
रायपुर। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रविवार को डॉ रमन सिंह रायपुर लौटे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. ढोल नगाड़ों के बीच रमन का स्वागत हुआ. विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच इस प्रकार का नजारा देखने को मिला। स्वागत से अभिभूत रमन ने केवल इतना कहा कि जो दायित्व मिला है उसका पूरी ईमानदारी से निवर्हन करेंगे। प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटें जीतने का दावा भी उन्होने किया है.
डॉ रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व ने राष्ट्रीय स्तर पर उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है. मुझे खुशी है कि बीजेपी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को कभी मंडल अध्यक्ष, कभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष जैसी जो-जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश की है. लोकसभा की सभी 11 सीटों पर बीजेपी का परचम लहराना है. कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाकर हम सभी सीटें जीतेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर उन्होंने कहा कि चयन शीघ्र कर लेंगे.जो सभी की सहमति और राष्ट्रीय नेतृत्व के विश्वास पर तय होगा।
00 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रायपुर लौटने पर स्वागत