मुख्यमंत्री आज भिलाई , रायपुर और राजिम में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 13 जनवरी को भिलाई, रायपुर और राजिम में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भिलाई-3 से कार द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे भिलाई सेक्टर-1 पहुंचेंगे और वहां आयोजित यादव समाज के पारिवारिक मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे कार द्वारा राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द आयेंगे और वहां नातिन धोबी दाई परिसर में आयोजित रजक महोत्सव में शामिल होंगे। श्री बघेल दोपहर 1.40 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे गरियाबंद जिले के राजिम पहुंचकर वहां माँ शाकम्भरी महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.20 बजे रायपुर लौट आएंगे।