न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस और सीनेट के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। इसके लिए पीएम अमेरिका के दौर पर जाएंगे, जहां अमेरिकी संसद की संयुक्त सभा को 22 जून को संबोधित करेंगे। वहीं अब पीएम मोदी ने अमेरिका से आए न्योते पर आभार जताया है।
दरअसल, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने पीएम मोदी को भेजे गये निमंत्रण के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी, जिस पर पीएम मोदी ने आमंत्रण के प्रति खुशी जाहिर की है।
Thank you @SpeakerMcCarthy, @LeaderMcConnell, @SenSchumer, and @RepJeffries for the gracious invitation. I am honored to accept and look forward to once again address a Joint Meeting of the Congress. We are proud of our Comprehensive Global Strategic Partnership with the US,… https://t.co/yeg6XaGUH2
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2023
केविन मैक्कार्थी ने लिखा- “भारत के प्रधानमंत्री को आमंत्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। गुरुवार, 22 जून को कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए। यह संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच स्थायी दोस्ती का जश्न मनाने और हमारे दोनों देशों के सामने आने वाली वैश्विक चुनौतियों पर बात करने का अवसर होगा।” जिस पर पीएम मोदी रीट्वीट करते हुए लिखा- “मैं सुखद निमंत्रण के लिए हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मैककोनेल, सीनेट मेजॉरिटी लीडर चक शूमर और सदन के डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज को इस विनम्र आमंत्रण के लिए धन्यवाद देता हूं।”
It is my honor to invite @PMOIndia@narendramodi to address a Joint Meeting of Congress on Thursday, June 22nd.
This will be an opportunity to celebrate the enduring friendship between the United States and India and speak to the global challenges our countries both face. pic.twitter.com/gu68UjJltG
— Kevin McCarthy (@SpeakerMcCarthy) June 2, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं इसे स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और एक बार फिर कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। हमें अमेरिका के साथ हमारी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर गर्व है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, मजबूत लोगों से लोगों के बीच संबंधों और वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है।
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे, उनका दौरान 24 जून तक का है। जहां 22 जून को कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 22 जून को बाइडेन ने मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का भी आयोजन किया है।