Startup Mahakumbh: स्टार्टअप महाकुंभ में बोले PM मोदी, तीसरे कार्यकाल में भारत को बनाऊंगा दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली। PM मोदी ने स्टार्टअप महाकुंभ में कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, जिसका नेतृत्व युवा कर रहे हैं। जिससे भारत एक विकसित देश बनने के लिए रोडमैप बना रहा है और सही समय पर सही फैसले हो रहे. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 1.25 लाख से अधिक स्टार्टअप मौजूद है। इनमें से 110 यूनिकॉर्न बन चुके हैं. भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं, अब यह एक सोशल कल्चर का रूप ले चुका है। महिलाओं के पास 45 प्रतिशत स्टार्टअप की कमान है। रीसर्च एंड इन्नोवेशन के लिए एक लाख करोड़ रुपये के फंड की अंतरिम बजट में घोषणा की गई है, इससे उदीयमान क्षेत्रों को मदद मिलेगी।

AI तकनीक से जुड़े एक नए युग में आ गए हैं हम

स्टार्टअप महाकुंभ में पीएम ने कहा कि अब हम AI तकनीक से जुड़े एक नए युग में आ गए हैं। मैं AI की काफी मदद लेता हूं, जब चुनावी अभियान में भाषा की बाधा आती है तो मैं AI का सहारा लेकर हर भाषा में लोगों तक अपनी बात पहुंचाता हूं।

पीएम मोदी ने स्टार्टअप महाकुंभ में कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाऊंगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.