नई दिल्ली। अयोध्या में पर रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हो गई है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। ट्रस्ट की ओर से नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा गया था। लगातार इस तरह की खबरें आ रही थी कि अयोध्या में बना रहे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 14 से 24 जनवरी के बीच हो सकती है। अब इस पर मुहर लग गई है। 2023 के आखिर में राम मंदिर के प्रथम तल का कार्य संपन्न हो जाएगा। राम मंदिर निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है।
जय सियाराम!
आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।
मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा… pic.twitter.com/rc801AraIn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की तारीख 22 जनवरी, 2024 तय की। नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।
EXCLUSIVE | VIDEO: "राम मंदिर के भू-तल का निर्माण कार्य 31 दिसंबर, 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा": राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने पीटीआई वीडिओ को दिए एक साक्षात्कार में कहा। pic.twitter.com/smN37lOsLL
— Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2023
इससे पहले अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के दृष्टिगत श्री राम रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सलाह दी कि जिन लोगों के पास प्रोटोकॉल है, उन्हें 22 जनवरी को प्रतिष्ठा समारोह के दिन अयोध्या नहीं आना चाहिए। ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा कि मुख्यमंत्री, राज्यपाल और देशों के राजदूत जैसे संवैधानिक प्रोटोकॉल वाले लोगों को प्रतिष्ठा समारोह के दिन अयोध्या नहीं आना चाहिए, ताकि राम मंदिर समारोह में किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो। राय ने कहा, हम 22 जनवरी को उनकी सेवा नहीं कर पाएंगे और मुझे लगता है कि यहां का स्थानीय प्रशासन भी उनकी देखभाल नहीं कर पाएगा। सचिव ने कहा , अगले साल प्रतिष्ठा समारोह समाप्त होने के बाद 26 जनवरी से 22 फरवरी तक देश के हर प्रांत से लोग अयोध्या आएंगे। जिस दिन किसी भी राज्य के लोग आ रहे हों, उस दिन उस राज्य के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं को आना चाहिए।
हमारे आराध्य प्रभु जी
अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे
हम सभी सनातनी भाई बहनों के लिए इससे बढ़कर प्रसन्नता और कुछ हो ही नहीं सकती 🙏🏻🙏🏻🚩#जय__जय__श्री__राम
मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी.. pic.twitter.com/4LUAOTDA65— Lata Rai (Modi Ka Parivar) (@Latarai5) October 25, 2023