न्यूज़ डेस्क (Bns)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। वे 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जी-20 बैठक में हिस्सा लेंगे।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को ब्रीफिंग में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे।
बता दें कि भारत इस समय जी 20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। इसी क्रम में भारत की मेजबानी में सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई देशों के प्रमुख हिस्सा लेगें। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की यह पहली भारत यात्रा है। जो बाइडेन सितंबर में भारत की यात्रा करने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही 2024 भारत-अमेरिका संबंध के लिए एक ‘बड़ा साल’ होने जा रहा है। वे जी-20 बैठक में हिस्सा लेंगे। सितंबर में होने वाला बाइडेन का भारत दौरा राष्ट्रपति के तौर पर उनकी पहली भारत यात्रा होगी।
इससे पहले पीएम मोदी ने इसी साल जून में अमेरिका का दौरा किया था। जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। जो बाइडेन ने पीएम मोदी के सम्मान में रात्रि भोज दिया था। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बिडेन भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी।