न्यूज़ डेस्क। दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों के बचाव में कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस ने उपद्रवियों को बचाने के लिए 70 वकीलों की फौज उतार दी है।
#बेरिकेडिंग तोड़ना#तलवार लहराना#पुलिस वालों पर ट्रैक्टर चढ़ाना
इतनी #बहादुरी 1984 में दिखा देते तो शायद कई #बेगुनाह सिख जिंदा #जलने से बच जाते pic.twitter.com/xhOaTEoJky— Pooja Agrawal S. Singhal ( Modi ka parivar) (@PoojaAS__Ind) January 27, 2021
सान आंदोलन में शामिल उपद्रवियों ने गणतंत्र दिवस पर आईटीओ और लाल किले पर जमकर हंगामा किया। उपद्रवियों ने लालकिले पर अपना झंडा लगा दिया, तलवार और लाठी-डंडे से लैस उपद्रवियों ने लालकिला परिसर में काफी तोड़फोड़ की। ट्रैक्टर रैली के नाम पर हुई हिंसा में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
आतंकवादियों ने जो गणतंत्र दिवस के अवसर में ट्रैक्टर परेड के नाम पर लालकिला पर हमला किया और झंडा फहराया ये बहुत ही शर्मनाक है!
ये भारत है और यहां तो आतंकवादियों से भी सरकार वार्तालाप करता है😠😠 pic.twitter.com/fbHjNl9g0u
— कमल साहु (मोदी का परिवार) (@KamalSahu_CG) January 26, 2021
पुलिस ने इस मामले में कई केस दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन, इन उपद्रवियों को बचाने के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार ने वकीलों की फौज उतार दी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने 70 वकीलों की एक टीम को इन दंगाइयों का केस लड़ने के लिए लगा दिया है। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि पंजाब सरकार ने दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज किए गए मामलों के खिलाफ किसानों को फौरी कानूनी सहायता पहुंचाने के लिए दिल्ली में 70 वकीलों की एक टीम की व्यवस्था की है। मैं व्यक्तिगत रूप से लापता किसानों के मुद्दे को गृह मंत्रालय के साथ उठाऊंगा और सुनिश्चित करूंगा कि ये व्यक्ति सुरक्षित घर पहुंचें। सहायता के लिए 112 पर कॉल करें।
Punjab Government has already arranged a team of 70 lawyers in Delhi to ensure quick legal recourse to farmers booked by the Delhi police. I will personally take up the issue of missing farmers with MHA & ensure these persons reach home safely. For assistance call 112.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 1, 2021
दंगाइयों की मदद के लिए आगे आने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी ने भी उपद्रवियों को कानूनी मदद मुहैया कराने का फैसला किया है। वकील प्रशांत पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी 26 जनवरी को लालकिला में खालिस्तानी झंडा फहराने वाले, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले और हिंसा करने वाले गिरफ्तार खालिस्तानियों का केस लड़ रही है व कानूनी सहायता दे रही है। उन्होंने आगे लिखा, लंगर तो बहाना है, असली मकसद तो खालिस्तानी एजेंडा फैलाना है!’
https://twitter.com/ippatel/status/1356471048074575872?s=20