पेरिस। विश्व चैम्पियन P. V. सिंधू ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के पहले दौर में मिशेले लि को आसानी से हराया। दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने लि को 21.15, 21.13 से मात दी। सिंधू ने लि को आस्ट्रेलिया में 2018 राष्ट्रमंडल खेल में हराया था। अब उनका सामना सिंगापुर की यिओ जिया मिन से होगा।
ओलंपिक रजत पदक विजेता का कनाडा की आठवीं रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 5.2 का रिकार्ड रहा है। वहीं शुभंकर डे ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को उलटफेर का शिकार बनाकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। विश्व में 42वें नंबर के भारतीय ने इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट में विश्व में 17वें नंबर के अपने प्रतिद्वंद्वी को एक घंटे 18 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में 15-21, 21-14, 21-17 से हराया।
#FrenchOpenSuper750
#PVSindhu begins with easy win over Michelle Li in the women’s singles first round.
Score 🏸 21-15 21-13 in a match that last 44 minutes. pic.twitter.com/cmhwSGDH0B— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 22, 2019
शुभंकर की यह इस साल विश्व के पूर्व नंबर तीन सुगियार्तो पर दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने मार्च में इंडिया ओपन में भी उन्हें हराया था। सुगियार्तो हालांकि पिछले साल न्यूजीलैंड ओपन में भारतीय खिलाड़ी को हराने में सफल रहे थे।