कोलेबिरा/सिमडेगा (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर वशंवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्होंने जीवन भर सोने के चम्मच से दूध पिया हो उन्हें आदिवासियों की पीड़ा का क्या भान होगा? मुख्यमंत्री दास ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और झामुमो का गरीबी दूर करने से कभी कोई सरोकार नहीं रहा।
हर कंठ, हर खंड,
जन आवेग प्रचंड,
जन संकल्प अखंड ।जन आशीर्वाद यात्रा में समाज के सभी वर्गों ने जिस उत्साह से भाग लिया उससे साफ है की जनता डबल इंजन सरकार बनाने को आतुर है ।#JanAashirwadYatra#AbkiBaar65Paar pic.twitter.com/5Ny2VlnVEb
— Raghubar Das (@dasraghubar) October 3, 2019
PM मोदी की प्रशंसा करते हुए रघुवर ने कहा, ‘‘2014 में आपने गरीब पृष्ठभूमि से आए एक व्यक्ति को अपना प्रधानमंत्री चुना। चूंकि उन्होंने गरीबी देखी थी, इसलिए उनकी सभी योजनाएं गांव, गरीब, किसान पर केंद्रित हैं।’’ केन्द्र की तमाम योजनाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर के साथ मुफ्त चूल्हा और दूसरा रिफिल भी दिया जा रहा है। ऐसा करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य है।
श्री दास ने कहा कि किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना चलायी जा रही है। इसके तहत राज्य के 35 लाख किसानों को न्यूनतम 1,1000 व अधिकतम 31,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है।