कोलकोता। ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के चुनावी सलाहकार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि भाजपा 100 से ज्यादा सीटें लाई तो वह राजनीति छोड़ देंगे। अब उनका यह कहना सच साबित हो रहा है। प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी के अनुरूप भाजपा फिलहाल पश्चिम बंगाल में 100 सीटों के नीचे है जबकि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि, जैसे ही सुबह में भाजपा 100 सीटों से ऊपर पहुंची थी प्रशांत किशोर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे। उनसे सवाल पूछा जा रहा था कि क्या वह अब राजनीति छोड़ देंगे? भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने तो यह तक कह दिया था कि प्रशांत किशोर की अब नौकरी चली जाएगी। हालांकि प्रशांत किशोर ने जिस बात का दावा किया था वह सच होता फिलहाल दिखाई दे रहा है।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ये दावा किया था कि बंगाल चुनाव में टीएमसी की जीत निश्चित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी 100 सीटों का आंकड़ा पार करती है तो वो राजनीतिक रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे। प्रशांत किशोर ने कहा था कि राज्य के कुछ हिस्सों में टीएमसी के खिलाफ गुस्सा हो सकता है लेकिन अभी भी ममता बनर्जी ही सबसे बड़ा और विश्वसनीय चेहरा हैं।
इससे पहले प्रशांत किशोर की एक चैट ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया था। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय की ओर से जारी किए गए इस ऑडियो चैट में प्रशांत किशोर पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ममता बनर्जी के चुनाव प्रबंधन को इस वक्त पश्चिम बंगाल में संभाल रहे हैं। इस चैट में प्रशांत किशोर बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं और यह कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता काफी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी की एक छवि पूरे देश में बन गई है। उनके खिलाफ कोई भी Anti-Incumbency नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदी क्षेत्र में 20 से 25% लोग ऐसे हैं जिन्हें मोदी में भगवान दिखता है।