मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुंबई में लखनऊ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के बॉन्ड लिस्टिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के कार्यालय में बेल बजाकर इसकी लिस्टिंग की। लखनऊ नगर निगम का बॉन्ड 200 करोड़ रुपये का है। लखनऊ नगर निगम बॉन्ड जारी करने वाला उत्तर भारत का पहला नगर निगम बन गया है।
आज @BSEIndia में लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड का सूचीबद्ध होना 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' का प्राकट्य है।
यह उत्तर प्रदेश के शहरी स्थानीय निकायों के क्षेत्र में नए युग का सूत्रपात है।@UPGovt को अथाह समर्थन एवं विश्वास देने हेतु सभी निवेशकों का हार्दिक आभार।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) December 2, 2020
बॉन्ड की लिस्टिंग के मौके पर सीएम योगी ने कहा, कोरोना के समय में, लखनऊ नगर निगम 200 करोड़ रुपये के नगरपालिका बॉन्ड की लिस्टिंग के साथ ‘आत्मनिर्भर’ लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेगा। निगम अपने अधिकार क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बताया जा रहा है कि इस बॉन्ड के माध्यम से जुटाई गई धनराशि को राज्य की राजधानी में विभिन्न बुनियादी ढांचागत योजनाओं में निवेश किया जाएगा। लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड पर निवेशकों को 8.5 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा और इसकी परिपक्वता अवधि 10 साल है।
आज लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड @BSEIndia में सूचीबद्ध हो गया है।
यह "आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश" की संकल्पना की पूर्णता की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि हेतु लखनऊ नगर निगम और प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं। pic.twitter.com/NS7m9Z7L0H
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) December 2, 2020
आप को बता दें कि इस बॉन्ड की सफल लॉन्चिंग से लखनऊ नगर निगम की भी छवि बदलेगी और इसे देश-विदेश से निवेश जुटाने में भी मदद मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बॉन्ड को लॉन्च करने से पहले वित्तीय एजेंसियों ने इसकी अच्छी रेटिंग दी है। देश में बढ़ते तेजी से शहरीकरण को देखते हुए शहरों को अगले वर्षों में बुनियादी ढांचा विकास के लिए बड़े पैमाने पर रकम जुटाने की जरूरत होगी। म्युनिसिपल बॉन्ड से ऐसा माना जाता है कि सस्ती दर पर कर्ज जुटाया जा सकता है।
है एक ही उद्देश्य, समृद्ध बने उत्तर प्रदेश… https://t.co/kCUqxk2zdZ
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) December 2, 2020