न्यूज़ डेस्क। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार (मार्च 8, 2021) को महिला कांग्रेस के एक कार्यक्रम में पहुँचे। यहाँ उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा की तारीफ की और अपने जवान होने का दावा भी। अब कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा नेता चुटकी ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कमलनाथ बार-बार खुद के जवान होने के दावे करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी जवानी के चक्कर में कांग्रेस पार्टी बूढ़ी हो गई।
#महिला_दिवस पर सीधी बात! अभी तो मैं जवान हूं…
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और @INCMP अध्यक्ष @OfficeOfKNath बोले- "उमर हो गई, लेकिन जवानी मुझे छोड़ कर नहीं गई…. बहुत दफे पुरुष भटक जाते हैं। महिलाएं हमेशा सच्चाई का साथ देती हैं।" #InternationalWomensDay pic.twitter.com/EdQdYlQXRa— Prabhu Pateria (@PrabhuPateria) March 8, 2021
महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को महिला कांग्रेस ने एक सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें अलका लांबा मुख्य अतिथि थीं। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए PCC अध्यक्ष कमलनाथ ने अलका लांबा की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, ”मैं अलका लांबा को तब से जानता हूँ जब वह 18 साल की थी। मैं इसकी शादी में भी गया था।” पीछे से अलका लांबा ने बताया कि 27 साल हो गए। इस पर कमलनाथ ने कहाकि बताओ 27 साल हो गए।
फिर पूर्व मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में अलका लांबा की ओर इशारा करते हुए कहा, ”भई अब समय को कोई नहीं रोक सकता। तुम्हारी भी उम्र हो गई और मेरी भी उम्र हो गई, लेकिन यह मत सोचिएगा कि जवानी मुझे छोड़ गई, जवानी नहीं छोड़ गई है।” नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार (मार्च 10, 2021) सुबह मीडियाकर्मियों से बातचीत में महिला दिवस के मौके पर कमलनाथ के बयान को आपत्तिजनक बताया।
पता नहीं बुजुर्ग कांग्रेसी हमेशा खुद को युवा कहलाने को आतुर क्यों नजर आते हैं?स्वयं को जवान साबित करने की इनकी जिद ने कांग्रेस को बूढ़ा कर दिया।#महिलादिवस के कार्यक्रम में महिलाओं के बीच @OfficeOfKNath जी का 'अभी तो मैं जवान हूं' कहना शोभा नहीं देता।@BJP4India @INCIndia @INCMP pic.twitter.com/lmK1cIp6ZU
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) March 9, 2021
उन्होंने कहा कि कमलनाथ बार-बार खुद को जवान साबित करने की कोशिश करते रहते हैं। पहले भी सागर में वह मंच से कूद गए थे। नरोत्तम मिश्रा ने ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर दिए उनके बयान को भी याद किया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि वह इस तरह के बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते, लेकिन सच्चाई यह है कि कमलनाथ की जवानी के चक्कर में कांग्रेस पार्टी बूढ़ी हो गई।