रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मुंगेली जिले के लालपुर धाम में आयोजित गुरू घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां बाबा गुरू घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री श्री साय का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर पंथी नर्तक दल द्वारा पंथी नृत्य के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया। वहीं सतनामी कल्याण समिति बंधवा लालपुर के पदाधिकारीगण और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पुष्प माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री श्री #विष्णुदेव_साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री #विजय_शर्मा ने #मुंगेली जिले के #लालपुर धाम में बाबा #गुरू_घासीदास की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
– इस दौरान विधायक श्री #पुन्नूलाल_मोहिले सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक… pic.twitter.com/0VwB7S7FkV
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 18, 2023
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बाबा के बताये सत्य के रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ सरकार हमारे पुरखों और महापुरूषों के खुशहाल छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करेगी। उन्होंने गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास का संदेश आज के संदर्भ में और भी ज्यादा प्रासंगिक है। बाबा ने उस समय के समाज में प्रचलित ऊंच-नीच, भेद-भाव, छूआछूत का प्रबल विरोध किया। मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद से नहीं बल्कि सामाजिक समरसता से ही समाज एवं देश का विकास होता है।
परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जय 🙏
#मुंगेली जिले के #लालपुर में… pic.twitter.com/IytD6AzFFk
— Vijay sharma (मोदी का परिवार) (@vijaysharmacg) December 18, 2023
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार जयंती समारोह में शामिल होने का मौका मिला है। बाबा घासीदास का जन्म 18वीं सदी में छत्तीसगढ़ की धरती में हुआ था। बाबा ने पूरे विश्व को मनखे-मनखे एक समान का नारा दिया। उन्होंने कहा कि हम हर साल 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाते है। बाबा गुरु घासीदास का ही आशीर्वाद है, कि मुझ जैसे एक छोटे से किसान को सीएम का दायित्व मिला है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादों के अनुरूप हमने शपथ के दूसरे दिन प्रदेश के 18 लाख लोगों को आवास देने का फैसला किया। किसानों का धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। महिलाओं को 12 हजार रूपए सालाना एवं उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से राज्य में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे ऐसी मैं कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पहले केबिनेट बैठक में 18 लाख लोगों का आवास स्वीकृत किया गया। विधानसभा क्षेत्र मुंगेली के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी बाबा गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के प्रथम बार लालपुर आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के उपदेशों को आत्मसात् करने, नशे से दूर रहने तथा आपसी भाईचारा और सद्भाव से रहने की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व सांसद लखन लाल साहू, पूर्व विधायक तोखन साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक कोमल गिरी गोस्वामी, श्री फणीश्वर पाटले सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी का आशीर्वाद हम सबको मिले, पूरे छत्तसीगढ़ को मिले, भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री जी के नाते जो प्रदेश की जनता ने हम पर विश्वास किया है। उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। pic.twitter.com/7bnqKU6SuS
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) December 18, 2023
#सुशासन_का_सूर्योदय
#SushashanKaSuryoday
#VishnuDeoSai
#गुरु_घासीदास_जयंती