Chhattisgarh BJP Manifesto : महिलाओं को 12 हजार रुपये सालाना, युवाओं को 1 लाख नौकरियां; Amit Shah ने Chhattisgarh के लिए BJP का घोषणापत्र किया जारी, ‘छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023’

न्यूज़ डेस्क(Bns)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। भाजपा ने इसे ‘छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023’ नाम दिया है। भाजप ने अपने घोषणापत्र में युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं, किसानों पर खास फोकस किया है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान संपन्न होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

https://twitter.com/BJP4CGState/status/1720417420874039737

अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने के उद्देश्य को हर मामले में विफल कर दिया है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के पंद्रह वर्षों के कार्यकाल ने छत्तीसगढ़ को ‘बीमारू’ राज्य से बेहतर राज्य बना दिया। अब, हम राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम इसे अगले पांच वर्षों में पूरी तरह से विकसित कर देंगे।

छत्तीसगढ़ की जनता से भाजपा के प्रमुख वादे

  • महतारी वंदन योजना के तहत हर विवाहित महिला को प्रतिवर्ष 12000 रुपये दिए जाएंगे।
  • दो साल में 1 लाख खाली पदों पर भर्ती की जाएगी
  • छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घर बनाएंगे।
  • कृषि उन्नति योजना की शुरुआत होगी, जिसमें 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से करेंगे।
  • तेंदुपत्ता संगग्रहण 5500 रुपये की दर करेंगे।
  • चरण पादुका योजना फिर से शुरू की जाएगी।
  • रायपुर में इनोवेशन हब बनाएंगे जिससे 6 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • छत्तीसगढ़ के हर घर में निर्मल जल योजना से पानी पहुंचाया जाएगा।
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी परिवारों को 5 लाख के अलावा 10 लाख तक का इलाज
  • मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा।
  • एम्स के तर्ज पर हर लोकसभा क्षेत्र में CIMS बनाएंगे।
  • गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर देंगे।
  • छत्तीसगढ़ में गरीबों को रामलला दर्शन कराएंगे।
  • छत्तीसगढ़ के शक्ति पीठों को उत्तराखंड के तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
  • कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल अलाउंस देंगे।
  • नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।
  • इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन फिर से शुरुआत करेंगे।
  • एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग भिलाई को जोड़कर नया एससीआर बनाएंगे।

#ChhattisgarhElections2023

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.