न्यूज़ डेस्क। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। WHO से लेकर ब्राजील, इजरायल और अमेरिका तक दुनिया के तमाम देश भारत के प्रयासों की सराहना कर चुके हैं। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आरोग्य सेतु एप की सराहना की है। WHO प्रमुख ने कहा कि भारत में आरोग्य सेतु एप को 15 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। इसकी मदद से शहर के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों को उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिल रही है, जहां कोरोना के क्लस्टर होने की संभावना है। इसके अलावा आरोग्य सेतु एप से एक टारगेटेड तरीके से टेस्टिंग में मदद मिल रही है।
"This is what countries are proving works, every day"-@DrTedros #COVID19 https://t.co/kyF9Aewf41
— World Health Organization (WHO) (@WHO) October 12, 2020
टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस ने इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में उस आश्वासन की सराहना की थी जिसमें उन्होंने पूरी दुनिया को आश्वस्त किया कि सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश भारत टीका उत्पादन और आपूर्ति की क्षमता का इस्तेमाल कोरोना संकट से लड़ाई में पूरी मानवता की मदद के लिए करेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘एकजुटता की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपका शुक्रिया। मिल-जुलकर अपनी ताकतों और संसाधनों के आदान-प्रदान के जरिए ही कोविड-19 महामारी को हराया जा सकता है।’
Thank you for your commitment to solidarity, 🇮🇳 Prime Minister @narendramodi. Only together, by mobilizing our forces and resources jointly for the common good, can we end the #COVID19 pandemic. #UNGA @PMOIndia @CDMissionIndia @IndiaUNNewYorkhttps://t.co/UgHjNgmKlM
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) September 26, 2020
कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सक्रियता और उनके फैसलों की वजह से देश ही नहीं पूरी दुनिया उनकी मुरीद बन गई है। आइए देखते हैं पूरे विश्व में किस प्रकार की जा रही है पीएम मोदी के योगदान की प्रशंसा-
WHO ने की आयुष्मान भारत योजना की तारीफ, कहा- कोरोना संक्रमण मामले में अनुमान से काफी बेहतर स्थिति में है भारत
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिसका नतीजा है कि संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति काफी बेहतर है। इसकी पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी कर रहा है। WHO का कहना है कि भारत को लेकर जिस तरह का अनुमान लगाया गया था, उससे कोरोना की रफ्तार काफी कम और नियंत्रित है।
आयुष्मान भारत योजना कोरोना से लड़ने में मददगार- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने इसके पहले भी आयुष्मान भारत योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इसके क्रियान्वयन में तेजी लाकर देश कोविड-19 से बेहतर तरीके से निपट सकता है। उन्होंने कहा, “निस्संदेह कोविड बहुत दुभार्ग्यपूर्ण है और कई राष्ट्रों के समक्ष गंभीर चुनौती है, लेकिन हमें इसमें अवसर भी तलाशने होंगे। भारत के लिए यह आयुष्मान भारत को गति देने का अवसर साबित हो सकता है, खासकर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस करते हुए।”
WHO की वैज्ञानिक ने की मोदी सरकार की तारीफ
विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने अन्य देशों की तुलना में कोरोना संक्रमण और मौतों को कम रखने के लिए भारत और प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत कोविड-19 का टीका बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। डॉ. स्वामिनाथन ने कहा कि भारत इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होगा तो दुनियाभर के लिए पर्याप्त मात्रा में कोरोना वायरस टीके का निर्माण असंभव होगा।