जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रसार ‘‘तेजी से’’ हो रहा है और कल एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए। WHO प्रमुख टेड्रोस अधानम गेब्रेयेसस ने कहा कि नए मामलों में से लगभग आधे उत्तर और दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप से हैं।
दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया से भी मामले काफी संख्या में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम नए और खतरनाक चरण में हैं। महामारी को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक कदमों की अब भी आवश्यकता है। अनेक लोग घर में रहने से निराश हैं और देश अपने समाजों को खोलने के लिए उत्सुक हैं।’’ टेड्रोस ने कहा कि विषाणु अब भी ‘‘तेजी से फैल रहा है’’ और भौतिक दूरी, मास्क लगाने तथा हाथ धोने जैसे कदम अब भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि मृतक संख्या खास तौर पर शरणार्थियों में अधिक होगी जिनमें से 80 प्रतिशत से अधिक विकासशाील देशों में रहते हैं।
Media briefing on #COVID19 with @DrTedros and @FilippoGrandi https://t.co/V70krPGbCO
— World Health Organization (WHO) (@WHO) June 19, 2020